By
TECH | 17/05/2019
DONGGUAN:
चीनी कंपनी ओप्पो भारत में अपनी नई रेनो सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने ऑफिशियल इस बात की जानकारी दी है कि वो 28 मई नए रेनो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन ओप्पो रेनो, रेनो 10एक्स जूम एडिशन और रेनो 5G बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए थे। इस सीरीज की खास बात इसमें दिया गया साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा है।
क्या है साइड-स्विंग कैमरा?
रेनो सीरीज के सभी स्मार्टफोन में साइड-स्विंग कैमरा दिया है। इसे पॉप-अप कैमरा का एडवांस वर्जन भी कहा जा सकता है। ये सिनेमा स्लेट में दी गई प्ट्टी की तरह ओपन होता है। कंपनी ने इस पट्टी में फ्रंट कैमरा के साथ फ्रंट सॉफ्ट लाइट और रियर LED फ्लैश को भी फिक्स किया है। कैमरा आईकॉन को टच करते ही महज 0.8 सेकंड में ये ओपन हो जाता है।