ओप्पो रेनो सीरीज 28 मई को होगी लॉन्च, पहली बार फोन में नई तकनीक वाला साइड स्विंग कैमरा मिलेगा

By Anand

TECH  | 17/05/2019

title

DONGGUAN:

चीनी कंपनी ओप्पो भारत में अपनी नई रेनो सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने ऑफिशियल इस बात की जानकारी दी है कि वो 28 मई नए रेनो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन ओप्पो रेनो, रेनो 10एक्स जूम एडिशन और रेनो 5G बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए थे। इस सीरीज की खास बात इसमें दिया गया साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा है।

क्या है साइड-स्विंग कैमरा?

रेनो सीरीज के सभी स्मार्टफोन में साइड-स्विंग कैमरा दिया है। इसे पॉप-अप कैमरा का एडवांस वर्जन भी कहा जा सकता है। ये सिनेमा स्लेट में दी गई प्ट्टी की तरह ओपन होता है। कंपनी ने इस पट्टी में फ्रंट कैमरा के साथ फ्रंट सॉफ्ट लाइट और रियर LED फ्लैश को भी फिक्स किया है। कैमरा आईकॉन को टच करते ही महज 0.8 सेकंड में ये ओपन हो जाता है।

ओप्पो रेनो स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.4-इंच फुल HD+ पैनोरामिक एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन फोन को 93.1 प्रतिशत एरिया को कवर करती है। इसे प्रोटेक्शन देने के लिए 6th जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया है, जो 6GB/8GB रैम वैरिएंट में आएगा। ये फोन एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है, जो कंपनी के कलर ओएस पर आधारित है।

फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB और 256GB है। इसमें 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। फोन में 3,765mAh की बैटरी दी है, जो VOOC 3.0 फास्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

चीन में कीमत

6GB RAM + 128GB : CNY 2,999 (करीब 30,900 रुपए) 6GB RAM + 256GB : CNY 3,299 (करीब 34,000 रुपए) 8GB RAM + 256GB : CNY 3,599 (करीब 37,100 रुपए)

ओप्पो रेनो 10x जूम एडिशन के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.6-इंच फुल HD+ पैनोरामिक एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसे प्रोटेक्शन देने के लिए 6th जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लाल प्रोटेक्शन दिया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जो 6GB/8GB रैम वैरिएंट में आएगा। ये फोन एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है, जो कंपनी के कलर ओएस पर आधारित है।

फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB और 256GB है। इसमें 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर f/1.7 लेंस, 13 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। फोन में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। फोन में 4065mAh की बैटरी दी है, जो VOOC 3.0 फास्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

चीन में कीमत

6GB RAM + 128GB : CNY 3,999 (करीब 41,200 रुपए)  6GB RAM + 256GB : at CNY 4,499 (करीब 46,400 रुपए)  8GB RAM + 256GB : CNY 4,799 (करीब 49,500 रुपए)

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail