12 GB रैम और पॉप अप कैमरे के साथ नया वनप्लस 7 और 7 प्रो लॉन्च, इतनी रैम से होंगे 3 फायदे

By Anand

TECH  | 16/05/2019

title

GUANGDONG:

चीन की कंपनी वनप्लस लंबे इंतजार के बाद मंगलवार रात अपने दो नए स्मार्टफोन वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो लॉन्च किए हैं। महीनेभर पहले से इन दोनों स्मार्टफोन की चर्चा टेक इंडस्ट्री में हो रही है। गो बियॉन्ड स्पीड की थीम पर  इस बार स्मार्टफोन में डिस्प्ले, पॉप अप कैमरा और प्रोसेसर सहित कई फीचर्स नए दिए गए हैं। कंपनी ने अपना सफर 2014 में वनप्लस वन से शुरू किया था, जो 6 साल के बाद वनप्लस 7 तक पहुंच गया है। इस कंपनी ने हमेशा यूजर्स की जरूरत को देखकर फोन डिजाइन किए हैं।

OnePlus 7 की कीमत  32,999 से शुरु है।  फोन के साथ 5,990 रुपए कीमत का ईयरफोन भी दिया जा रहा है। 16 मई से दोनों फोन के अलग अलग कलर और स्टोरेज वेरियंट मिलने शुरू हो जाएंगे।

OnePlus 7 और OnePlus 7 प्रो के फीचर

प्रोसेसर- नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8 कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 नैनोमीटर चिपसेट दिया गया है, जिसे 855 को एड्रेनो 640 जीपीयू ग्राफिक्स से लैस किया गया है। इस बार वन प्लस स्मार्टफोन को बेहतर बेजललैस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

रैम- शानदार हाईस्पीड प्रोसेसर के अलावा वनप्लस 7 प्रो में 12GB रैम दी गई है। रैम बढ़ने की वजह से स्मार्टफोन में हेवी ऐप रोम मेमोरी की बजाय रैम मेमोरी में लोड हो सकेंगे और इस वजह से फोन की परफॉरमेंस तेज और स्मूथ होगी। 

बैटरी और स्पीकर- प्रो वर्जन को 4000 एमएएच वाली दमदार बैटरी से लैस किया गया है। वनप्लस 7 में 3700 एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोन में डोलबी एटमॉस के 3 डी साउंड वाले डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं।

कैमरा- OnePlus 7 Pro में 48 मेगा पिक्सल के सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मौजूद है। हालांकि सिस्टम में से एक कैमरा अल्ट्रा-वाइड या टेलीफोटो कैमरा के बजाय एक डेप्थ सेंसर है। कैमरा अल्ट्राशॉट फीचर्स एचडीआर प्लस और सुपर रिज़ॉल्यूशन मोड से लैस है। OnePlus 7 में ड्यूल कैमरा सिस्टम मौजूद है।

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail