By
TECH | 9/05/2019
NEW DELHI:
आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी गूगल पिक्सल के नए स्मार्टफोन पिक्सल 3ए (Pixel 3A) और पिक्सल 3ए एक्सेल (Pixel 3aXL) भारतीय बाजार में 15 मई से उपलब्ध होंगे। गूगल के इन स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू है।
अपने पिछले स्मार्टफोन की तुलना में गूगल के यह मोबाइल कीमत में कम हैं। गूगल के यह फोन एपल, सैमसंग और वन प्लस के प्रीमियम केटेगरी के मोबाइल को चुनौती देंगे।
गूगल का दावा है कि नये स्मार्टफोन बेहतर कैमरे और ज्यादा क्षमता की बैटरी से लैस हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि ‘सबके लिए निर्माण’ कंपनी के बुनियादी सिद्धांतों में शामिल है। विश्लेषकों का मानना है कि ज्यादा किफायती स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर गूगल का लक्ष्य भारत जैसे उभरते हुए बाजारों के ग्राहकों को अपने उत्पादों की ओर आकर्षित करना है।