Reel के चक्कर में गई Life : रेल की पटरियों पर बना रहे थे रील, अचानक आ गई ट्रेन, महिला समेत 3 की मौत|

By Anand Kumar

Accident  | 11/09/2024

title

सीतापुर:

सीतापुर. हरगांव रेल प्रखंड क्षेत्र स्थित ओयल चौकी इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. वीडियो Reel बनाते समय तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में केवल वीडियो रील बनाने वाला व्यक्ति ही जिंदा बचा है|

मृतकों की पहचान लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखटोला निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद अहमद, उनकी 24 वर्षीय पत्नी आएशा, और 2 वर्षीय पुत्र अब्दुल्ला के रूप में की गई है. घटना के समय परिवार वीडियो रील बनाने के लिए रेल पटरियों पर मौजूद था. अचानक एक ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए, स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है|

WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved