
By
सिटी रिपोर्टर | 11/09/2024
DURG:
Durg to Visakhapatnam Vande Bharat: प्रतीक चौहान. दुर्ग-विशाखापट्नम एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. लेकिन 15 सितंबर से पहले ही ये ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ये ट्रेन रात करीब 1 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंची|
ये ट्रेन बेहद कम समय में दुर्ग से विशाखापट्नम और विशाखापट्नम से दुर्ग पहुंचेगी| Durg to Visakhapatnam Vande Bharat ट्रेन के संचालन की मांग कई दिनों से आंध्रा समाज के लोग कर रहे थे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो को पत्र लिखकर इसे शुरू करने की मांग की थी|
हालांकि रेलवे की तरफ से इस ट्रेन के संचालन का ऑफिशियली समय सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसे उम्मीद है कि ये ट्रेन सुबह दुर्ग से चलेगी. अब यात्रियों को दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय और इसके टिकट फेयर के सामने आने का इंतजार है|
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved