MORNING NEWS DAILY : CM साय आज दिल्ली दौरे से लौटेंगे, डिप्टी सीएम साव विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 4 नवगठित नगर पालिकाओं में ‘मोर संगवारी’ योजना का होगा विस्तार, युवा कांग्रेस का “बिजली बिल जलाओ” प्रदर्शन,राजधानी में आज|

By Anand Kumar

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

छत्तीसगढ़ :

रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे से वापस राजधानी रायपुर लौटेंगे. निर्धारित समय के अनुसार सीएम साय दोपहर 3:55 बजे को दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे, वे शाम को 6 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे, बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से 26 जुलाई की शाम रवाना हुए थे, 27 जुलाई को पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए. साथ ही रविवार की शाम सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम माथुर से मुलाकात की|

उपमुख्यमंत्री अरुण साव का दौरा कार्यक्रम

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर और मुंगेली जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे 29 जुलाई को सवेरे नौ बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. वे सुबह 11 बजे बिलासपुर के स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम में “अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन 2047” संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. अरुण साव दोपहर पौने 12 बजे बिलासपुर से मुंगेली जिले के डोंगरिया के लिए प्रस्थान करेंगे. वे दोपहर एक बजे डोंगरिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

डिप्टी सीएम साव दोपहर पौने दो बजे डोंगरिया से लोरमी के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर दो बजे लोरमी के मानस मंच में चार नवगठित नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोगरा, पंडरिया और लोरमी में “संगवारी योजना” का शुभारंभ करेंगे. वे शाम 04:20 बजे मुंगेली में छत्तीसगढ़ जूनियर फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप में शामिल होंगे.

“मोर संगवारी योजना” का विस्तार आज

उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव आज राज्य की चार नवगठित नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में “मोर संगवारी” योजना का विस्तार करेंगे. वे लोरमी के मानस मंच में आयोजित कार्यक्रम में चारों नई नगर पालिकाओं में योजना का शुभारंभ करेंगे.

शहरी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने कार्यक्रम में ’’मोर संगवारी’’ अपांइटमेंट मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा. ’’मोर संगवारी’’ सेवा के अंतर्गत नागरिकों के लिए चैट बोट की सुविधा वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही तत्काल अपांइटमेंट लिए जाने और मुहैया कराई जा रही सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज संबंधी सभी जानकारियां भी प्रदान की जाएगी. शासकीय कार्यालयों से नागरिक सेवाएं घरों तक पहुंचाने पीएम नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश और डिप्टी सीएम अरुण साव के मार्गदर्शन में चरणबद्ध रूप से “मोर संगवारी” योजना का विस्तार किया जा रहा है.

राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय ने बताया कि आमजनों तक शासकीय सेवाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए राज्य में ’’मोर संगवारी’’ योजना संचालित की जा रही है. इसमें 27 तरह की सेवाएं नागरिकों को बिना किसी व्यवधान और कार्यालय जाए बिना उपलब्ध कराई जा रही है. सरकारी दस्तावेज बनवाने की यह घर पहुंच सेवा वर्तमान में प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं तथा दो नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी और गौरेला में संचालित की जा रही है. ’’मोर संगवारी’’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 27 प्रकार की शासकीय सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि सेवाओं के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है. ये सेवाएं सभी कार्य दिवसों में प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक संचालित की जा रही हैं.

“बिजली बिल जलाओ” प्रदर्शन आज

प्रदेश में बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ युवा कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगी. बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता महंगी बिजली, महंगे बिल और स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. “बिजली बिल जलाओ” आंदोलन का आगाज दोपहर 2 बजे प्रदर्शन बूढ़ापारा बिजली ऑफिस के सामने होगा. बिजली की बढ़ी दरों पर कांग्रेस पार्टी पहले भी प्रदेशव्यापी आंदोलन कर चुकी है.

महापौर एजाज ढेबर एसएसपी से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस कमिटी के साथ महापौर एजाज ढेबर आज रायपुर SSP संतोष कुमार से मुलाकात करेंगे. दोपहर 12:30 बजे SP ऑफिस में मुलाकात करेंगे. बता दें कि पिछले दिनों महापौर के ऊपर FIR हुई है. प्रदर्शन के दौरान महापौर और पुलिस के बीच बहस हुई थी.

रायपुर में आज

अंडर-14 टेनिस प्रतियोगिता आज से

यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ क्लब के टेनिस कोर्ट में 29 से 31 जुलाई तक अंडर-14 ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सीरीज का आयोजन किया जाएगा. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली और गुजरात के लगभग 40 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेने पहुंच चुके हैं. प्रदेश टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि टूर्नामेंट सुपरवाइजर रुपेंद्र सिंह चौहान और कोऑर्डिनेटर अर्जुन कुमार और वसु गुप्ता हैं.

शिव महापुराण कथा

श्रावण मास पर जगतगुरु रामभद्राचार्य के शिष्य आचार्य पं. शिवानंद महाराज की वाणी से संगीतमयी श्रीशिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ, गायत्री नगर स्थित श्रीशिव-सांई-हनुमान मंदिर में शाम 4 से 7 बजे तक होगा.

पार्थिव शिवलिंग पूजन

महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न केंद्रों की 100 महिलाओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन, महाराष्ट्र मंडल के चौबे कॉलोनी स्थित भवन के पार्किंग स्पेस, में दोपहर 1 बजे से होगा|

 

WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved