
By
Crime | 12:00:00 AM
छत्तीसगढ़ :
नाबालिग बच्चों के अपहरण और यौन शौषण के मामले में खैरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक महीने के अंदर पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग छह प्रकरणों में अपहृत नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ में एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्रवाई की जानकारी साझा की. एसपी ने बताया कि नाबालिग बच्चों के अपहरण और शोषण के संबंध में दर्ज अपराधों में जिले के अलग-अलग थानों से टीम बनाकर पतासाजी के लिए दूसरे राज्य रवाना की गई थी. 6 अलग-अलग मामलों में पंजाब से एक, बड़ोदरा से दो और हैदराबाद, ग्वालियर और ओडिशा से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत को कब्जे से सकुशल बरामद किया गया है|
एसपी ने बताया, आरोपी फिरोजपुर पंजाब के गुर्जीयान सिंग, छुईंखदान के आदर गोंड और खैरागढ़ के दिनेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पास्को एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी|
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved