By
Crime | 12:00:00 AM
RAIPUR :
जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के चंद्रा क्लिनिक में काम से निकाल देने के बीच विवाद होने से डॉक्टर ने गुस्सा में महिला की डिस्पेंसरी में गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मृतिका कन्या चौहान कल दोपहर करीबन 1.30 बजे घर से निकली थी जो शाम 6.00 बजे तक घर वापस नही आने पर आस-पास तलाश कर रहे थे। तभी पता चला कि कन्या चौहान मृत हालत में जितेन्द्र चन्द्रा के डिस्पेंसरी में पड़ी है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मृतिका कन्या चौहान 40 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शार्ट पीएम रिपोर्ट आने पर पता चला कि मृतिका की गला दबाकर हत्या की गई है। जिससे पुलिस ने क्लीनिक के संचालक डॉक्टर जितेन्द्र चन्द्रा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया। तो उसने ताया कि मृतिका कन्या चौहान मेरे डिसपेंसरी शिवरीनारायण में काम करती थी, उसका काम ठीक नही होने से कुछ महिने पहले मैने उसको काम से निकाल दिया था जो मुझे काम से निकाल दियें हो कहकर वाद विवाद करती थी। इसी बात को लेकर मैने गुस्से में आकर हाथ से गला दबाकर हत्या कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved