By
Accident | 12:00:00 AM
RAIPUR :
रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम पारागांव में बनाए गए चेकिंग पॉइंट पर अनियंत्रित ट्रक घुसने से चुनावी ड्यूटी में तैनात कैमरामैन की मौत हो गई। वहीं एक प्रधान आरक्षक घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है।
बता दें कि घटना बीती रात की है। पारागांव रायपुर जिले का अंतिम छोर का गांव है, जो नेशनल हाईवे-53 पर है। यहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात है जो जिले के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग और वीडियोग्राफी करते है। बीती रात एक ट्रक सरायपाली से लोहे का सामान लेकर भिलाई जा रहा था। इस दौरान ट्रक ने पारागांव के पास अनियंत्रित होकर एसएसटी पॉइंट, यात्री प्रतीक्षालय और अस्थायी चेक पोस्ट को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में वीडियोग्राफर ग्राम छतौना (फरफौद) निवासी धनंजय धीवर 22 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आरंग थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी घायल हो गए हैं। घटना के वक्त आरोपी ट्रक चालक गोपाल सोनवानी और हेल्पर वीरेंद्र सिदार नशे में धुत्त थे। पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। प्रशासन द्वारा मृतक धनंजय धीवर का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved