CG Election News -: जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी का राजनांदगांव में नामांकन निरस्त

By NAVED

ELECTION  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी का राजनांदगांव में नामांकन निरस्त हो गया है। जिसके बाद वहां जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। बता दें कि जेसीसीजे ने राजनांदगांव से शमशूल आलम को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। नामांकन निरस्त किस कारणों से की गई है इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं। बताया जा रहा हैं कि नामांकन निरस्त होने की खबर लगते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। 20 अक्टूबर को अमित जोगी ने जेसीसीजे की पहली सूची अपने ट्वीट पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 16 उम्मीदवारों की प्रथम सूची पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति की अनुशंसा से आज जारी की गयी है। मैं सभी प्रत्याशियों को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें देता हूं।

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved