CG Breaking News -: BJP नेता के घर ED ने छापेमारी की, पांच सदस्यीय टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश दी

By NAVED

POLITICS  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :


BJP नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है, सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने उनके सीतामणी स्थित निवास पर रेड डाली है, घर के दोनों तरफ दरवाजे से टीम अंदर घुसी, पांच सदस्यीय टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश दी है।

गोपाल मोदी के घर के दोनों दरवाजे बंद कर टीम जांच में जुटी है, किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर और बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई है, गोपाल मोदी राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं, उनके तीन अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने छापा मारा है, ईडी की टीम तीन वाहनों में पहुंची है, बता दें वर्तमान में गोपाल मोदी बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं।

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved