IND vs BAN World Cup 2023 -: विश्व कप का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में

By NAVED

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

विश्व कप का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में गुरुवार को खेला जाएगा, भारत ने अब तक इस विश्व कप में पहले तीनों मैचों को जीतकर सेमीफाइनल की ओर अपनी कदम बढ़ा दी है, वहीं, बांग्लादेश को इतने ही मैचों में दो हार और एक जीत मिली है, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार नजर आई है।

बता दें कि, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. हालांकि, रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. बांग्लादेश ने पिछले चार वनडे में भारत को तीन में पराजित किया है. बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी. खराब फॉर्म में चल रहे लिटन दास से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारतीय टीम इस मैच में बांग्लादेश को हराकर जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे इतिहास में अब तक 40 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 31 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच का परिणाम नहीं निकला है. वनडे विश्वकप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच भारत और 1 में बांग्लादेश को जीत मिली है. मैच में भारत की ओर से केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद एहसास होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved