By
SPORTS | 12:00:00 AM
DELHI:
वनडे विश्व कप 2023 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है। दोनों टीमें जीत के साथ विश्व कप अभियान शुरू करना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
कंगारू टीम बड़ा स्कोर बनाकर भारत को दबाव में डालना चाहती है। भारत के लिए शुभमन गिल यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। चेन्नई की पिच सूखी हुई है और यहां स्पिन गेंदबाजों का काफी मदद मिलेगी। रवि शास्त्री और हरभजन सिंह के अनुसार भारतीय कप्तान तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी जैम्पा के साथ एक अन्य स्पिन गेंदबाज को मौका दे सकता है। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी का खेलना मुश्किल है।
कैसा है मौसम का हाल?
चेन्नई में पिछले कुछ घंटों में जमकर बारिश हुई है। आसमान में काले बादल देखे गए हैं। ऐसे में प्रशंसकों को इस बात का डर है कि कहीं मैच में बारिश खलल न डाल दे।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved