By
Accident | 12:00:00 AM
RAIPUR :
कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा हो गया। डांस देखकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को करतला के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दी। जिसके कारण उनकी बाइक पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
घायल दिलेश्वर राठिया 23 वर्ष ने बताया की रात 2 बजे गांव में ही आयोजित डांस देखकर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दिया। इसके बाद उनकी बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बाइक पर पीछे बैठा करण राठिया 19 वर्ष ने पेड़ से टकराने के कारण घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और संजीवनी 108 के माध्यम से पहले करतला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां हालात को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। इस हादसे में दोनों के हाथ और पैर टूट गए हैं। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। करतला थाना प्रभारी एएसआई मोतीलाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved