By
SPORTS | 12:00:00 AM
RAIPUR :
श्री गुजराती स्कूल के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित पाँच पदक जीते।
श्री गुजराती शिक्षण संघ ने ₹25000 की प्रोत्साहन राशि वितरित की।
पदक विजेताओं को आगामी अक्टूबर माह में हैदराबाद (भारत) मे आयोजित ओपन वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।भुनेश्वर (उड़ीसा) में 25-27 अगस्त 2023 को आयोजित 14वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 30 सदस्यीय छ ग की टीम में शामिल श्री गुजराती उ मा शाला के 09 विद्यार्थियों ने 01 स्वर्ण और 04 काँस्य पदक सहित कुल 05 पदक जीतकर शानदार सफलता अर्जित की।
उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप में छ ग को कुल 02 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए जिसमे 01 स्वर्ण पदक श्री गुजराती उ मा शाला के विद्यार्थी कु मानसी तांडी ने जीता।
पदक विजेता पांचो विद्यार्थी कु मानसी तांडी (स्वर्ण पदक), कु टीसा साहू, कु लीना यादव, कु पिंकी गुप्ता एवँ कु रागिनी यादव (चारों काँस्य पदक) तथा भाग लिए अन्य खिलाड़ी कु मंजू साहू, कु मीनाक्षी साहू, चि मयंक पाल एवं चि पुष्पेन्द्र साहू के साथ साथ शाला की सहायक शिक्षक खेल कु टिकेश्वरी साहू, महिला मैनेजर कु झरना यादव, खिलाड़ी सहायक श्री प्रदीप बारीक को श्री गुजराती शिक्षण संघ के माननीय अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल, कोषाध्यक्ष श्री जयन्त भाई टांक एवं सहसचिव श्री विठ्ठल दास पटेल ने संस्था, शाला, राज्य का नाम रौशन करने वाले सभी सदस्यों को बधाई देते हुए लगभग ₹25,000 (पच्चीस हज़ार रुपये मात्र) की प्रोत्साहन राशि प्रदान की तथा संबंधित खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र, मोमेन्टो आदि अपने करकमलों से वितरित कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि 12-14 अक्टूबर 2023 को हैदराबाद (भारत) मे आयोजित ओपन वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में समस्त पदक विजेताओं को भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। श्री गुजराती शिक्षण संघ के माननीय अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों ने श्री गुजराती स्कूल के पदक विजेता खिलाड़ियों को चयन पर बधाई देते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर श्री गुजराती उ मा शाला के प्राचार्य अनीस मेमन, प्रथम सहायक श्री प्रवीण गनोदवाले, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक शाला की प्रभारी श्रीमती योगिता टांक, रजिस्ट्रार श्री अशोक जाचक एवँ प्रशासक श्री वी के मिश्रा उपस्थित थे।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved