By
HOROSCOPE | 12:00:00 AM
DELHI:
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि बिजनेस की कुछ योजनाओं को लेकर आपको मानसिक तनाव बना हुआ था,वह आज थोड़ा कम होगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आर्थिक स्थिति को लेकर चल रही आपकी परेशानी दूर होने वाली है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप किसी की सुनी सुनाई बातों पर विश्वास ना करें। कार्यक्षेत्र में प्रसिद्ध मिलने से आज आप किसी काम को आसानी से कर पाएंगे। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आज आप आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ेंगे। संतान की शिक्षा में आ रही समस्या भी दूर होगी। वाहन के अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवन का कुछ नया रहस्य आपके सामने आ सकता है। परिवार के सदस्य अच्छे नाराज हो सकते हैं। किसी की छोटी-मोटी बात भी आज आपको सहन नहीं होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी काम को लेकर कोई समस्या हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी वाहन को चलाने में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें नहीं तो समस्या हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होगा। आप अपने बढ़ते खर्चों के लिए एक बजट बनाकर चले नहीं तो समस्या आ सकती है। आपकी व्यय बढ़ाने से थोड़ा परेशानी में आ सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सोचे समझे काम को पूरा करने के लिए रहेगा। भाई व बहनों में आपके संबंध अच्छे रहेंगे। यदि किसी बात को लेकर उलझन चल रही थी तो वह भी आज दूर होगी। आप अपने कार्य को किसी दूसरों के भरोसे ना करें। परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो तो थोड़ी शांति रखें। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आप अपने आलस्य के चक्कर में किसी काम को कल पर डालेंगे,जो बाद में आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आपके घर का माहौल आज कुछ अशांति पूर्ण रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में आज किसी सदस्य का रिटायरमेंट हो सकता है। आप उनके लिए किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपके व्यवसाय में जितनी आपको अपेक्षा थी उतना धन लाभ आपको नहीं मिलेगा। इस कारण आपका मन तो थोड़ा परेशान रहेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे। उसमें अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें। माता-पिता से किसी बात को लेकर ना उलझें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपने करीबियों का पूरा साथ मिलेगा। आपके व्यवहार को लेकर आज आपके साथी भी परेशान रहेंगे। आपके मन की किसी इच्छा के पूरा न होने से आपका स्वभाव थोड़ा जिद्दी हो सकता है। कामकाज में आपका मन नहीं लगेगा। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें। आपको कोई नया काम करने के लिए सोच विचार करना पड़ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी वाद विवाद की स्थिति में माहौल को शांत करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी सोच हुए सभी काम पूरे होंगे। आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं। उच्च अधिकारियों की कृपा से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। गृहस्थ जीवन में भी यदि कुछ समस्याएं चल रही थी वह भी आज दूर होंगी। किसी नए मकान को खरीदने का सपना पूरा होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपके पास यदि धन की कमी थी तो वह कमी पूरी होगी। आप खान-पान पर पूरा ध्यान देने की ज़रूरत हैं। माताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था तो उनके कष्टो में वृद्धि हो सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप प्रसन्न रहने के कारण कोई भी डिसीजन आसानी से ले पाएंगे। परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर दूर जा सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी,उसके बाद ही आपके काम पूरे हो सकेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं रखना है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें नहीं तो प्रमोशन रुक सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है। आप किसी बड़े निवेश को करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। इसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved