Big Accident -: एक भीषण हादसे में पूरा परिवार तबाह, हादसे में एक 3 साल की मासूम बच्ची बची

By NAVED

Accident  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

जिले के अजमेर-चितौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसे में पूरा परिवार तबाह हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनके बेटे-बहू शामिल हैं। इस हादसे में एक 3 साल की मासूम बच्ची बची है। जिसे मामूली चोटें आई हैं।

बता दें कि कार हादसे का शिकार हुआ परिवार मूलतः भीनाय का रहने वाला था। इन दिनों ये परिवार अजमेर में रह रहा था। हादसे के वक्त पूरा परिवार एक कार में सवार होकर अजमेर से उदयपुर जा रहा था। अजमेर-भीलवाड़ा रोड पर पुर थाना क्षेत्र में टायर फटने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार की टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि परिवार के मुखिया राधेश्याम खंडेलवाल रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे। रिटायरमेंट के बाद अब वो डेयरी का संचालन करते थे।

वहीं उनका बेटा मृतक मनीष खंडेलवाल, बहू याशिका और उनकी तीन साल की पोती कीया अमेरिका में रहते थे। अमेरिका से हाल ही में घर लौटे थे। बेटे-बहू और पोती जब छुट्टियों में घर लौटी तो परिवार में खुशियां लौट आई थी। राधेश्याम खंडेलवाल और उनकी पत्नी बेहद खुश थी। इसी बीच सोमवार रात को ही पूरा परिवार श्रीनाथ जी के दर्शन करने के लिए अपने घर से निकला था। लौटते समय यह हादसा हो गया।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved