By
Accident | 12:00:00 AM
DELHI:
पाकिस्तान में रविवार को रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां नवाबशाह के पास पटरी से उतर गईं। इस हादसे में करीब 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 लोग घायल हो गए। रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।
घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभावित बोगियों से यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव प्रयास जारी है। लोको शेड रोहरी से एक ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच रही है। रहमान ने कहा कि साइट तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved