
By
suicide | 12:00:00 AM
DELHI:
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को फांसी के फंदे में एक युवक-युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने उनकी पहचान प्रेमी युगल के रूप में की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतिका दीक्षा 25 वर्ष अपनी छोटी बहन राखी और भाई अभि के साथ रहकर चंदागली में रहकर एसएसी की तैयारी कर रही थी। बताया जाता है कि शनिवार की रात को दीक्षा की मौसी की ननद का लड़का रोहन लोडर लेकर आया और रात अधिक होने पर वही ठहर गया। रात्रि 1 बजे के दरम्यान अचानक सिलेंडर गिरने से छत में सो रहे अभि की आंख खुल गई। वह नीचे आकर झांककर कमरे के अंदर देखा तो रोहन और बहन दीक्षा फांसी के फंदे से लटक रहे हैं।
इस दृश्य को देखकर भाई अभि ने बहन राखी को जगाया। राखी ने अपने पिता महेन्द्र को फोन कर पूरी घटना से बताया। दीक्षा के पिता महेन्द्र मौके पर पहुंच कर थाना जहानाबाद पुलिस को घटना की सूचना दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से दीक्षा तथा रोहन का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की है
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved