
By
Accident | 12:00:00 AM
DELHI:
ओडिशा के बालासोर में आज शाम एक यात्री ट्रेन के दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा जाने से 30 लोगों की मौत हो गई और 300 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने हमें बताया कि हादसे में एक तीसरी मालगाड़ी भी शामिल थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने हमें बताया कि दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन ने पटरी से उतरे डिब्बों को टक्कर मार दी।
वहीँ दोनों ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है कि 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि दो अन्य ट्रेन पटरी से उतर गई। ओडिशा फायर सर्विसेज के प्रमुख सुधांशु सारंगी बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। बालासोर और उसके आसपास के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है और 60 एंबुलेंस को काम पर लगाया गया है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved