
By
BOLLYWOOD | 12:00:00 AM
DELHI:
रोहित शेट्टी की सिंघम रिर्टन्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई किया था, फिल्म में पुलिस की वर्दी में अजय देवगन का एक्शन लोगों को खूब जंचा था, वहीं, अब रोहित शेट्टी ने सिंघम फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’
रविवार को रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम अगेन फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी, अजय देवगन के धमाकेदार एक्शन और रोहित शेट्टी के शानदार निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर पहले भी खबरें आईं थीं, पहले यह बताया गया था कि ये फिल्म दीवाली से पहले रिलीज की जाएगी, अब डायरेक्टर ने खुद इसकी जानकारी दी है, ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज की जाएगी।
बता दें कि ‘भोला’ के फ्लॉप होने के बाद रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने सोच समझकर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ये फैसला लिया. रोहित शेट्टी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, इसको लेकर रोहित शेट्टी को लोगों की काफी नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी, मल्टी स्टारर इस कॉमेडी फिल्म के फ्लॉप होने के बाद रोहित शेट्टी ने फिर से कमर कस ली है।
वहीं, एक बाद फिर अब अजय देवगन पुलिस की वर्दी में एक्शन करते नजर आने वाले हैं. सिंघम के पहले पार्ट में काजोल अग्रवाल अपने हीरो अजय देवगन के साथ रोमांस करती नजर आईं थीं, इसके बाद सिंघम रिटर्न्स में करीना कपूर को कास्ट किया गया था, अब इस सीरीज के तीसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं, बता दें कि इस फिल्म में दीपिका अजय को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी।
दीपिका पादुकोण भी चलाएंगी बंदूकें
इस फिल्म में अजय तो पुलिस ऑफिस का रोल निभाएंगे ही, जोकि पहले से ही तय है, लेकिन इस बार सिंघम की तीसरी सीरीज में फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी कॉप के रोल में ताबातोड़ एक्शन करती नजर आएंगी, दीपिका पादुकोण भी फिल्म में बंदूकें और गोलियां बरसाती नजर आने वाली हैं, फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, अब पहली दो फिल्मों के हिट होने के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी को इसकी तीसरी फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved