
By
Weather | 12:00:00 AM
RAIPUR :
प्रदेश में गुरुवार को मौसम फिर बदल सकता है, रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह से बदली छाई हुई है, मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, एक द्रोणिका/ हवा की अनियमित गति विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, वहीं प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के साथ गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना है, वहीं एक-दो स्थानों पर तेज अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना बनी हुई है, जबकि प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, बता दें कि बुधवार को रायपुर समेत कुछ जिलों में तापमान बढ़ा हुआ था, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले बुधवार को तापमान ज्यादा था, लेकिन मौसम विभाग ने गुरुवार को फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved