
By
Crime | 12:00:00 AM
DELHI:
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में प्रेमी जोड़े की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली, प्रेमिका की लाश जमीन पर पड़ी थी और प्रेमी का शव पेड़ से लटका हुआ था, ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि पहले प्रेमी ने प्रेमिका गला घोंटकर हत्या की होगा, फिर उसने पेड़ से लटकर फांसी लगाई होगी, इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह घटना हददासपुर गांव में हुई, प्रेमी विनोद पहले से ही शादीशुदा था और प्रेमिका का पति का देहांत एक साल पहले हुआ था, इस दौरान दोनों के प्रेम प्रसंग बन गए, मंगलवार को दोनों को बाइक पर गांव में साथ घूमते हुए देखा गया था, जब काफी देर घर नहीं पहुंचे, तो इनको परिजनों ने ढूंढ़ना शुरू किया।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने सराय नदी किनारे एक पेड़ पर विनोद का शव लटका देखा, पास जाकर देखा, तो जमीन पर अनीता का भी शव पड़ा था और उसके गले में गमछा बंधा हुआ था, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।
वहीं, इस मामले पर एएसपी प्रकाश कुमार का कहना है कि विनोद और अनीता के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दोनों की लाश नदी के पड़ी मिली, इस मामले की जांच की जा रही है, दोनों के परिजनों का बयान भी दर्द कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved