
By
Crime | 12:00:00 AM
RAIPUR :
प्रदेश के जगदलपुर में शादी समारोह के दौरान बड़ी घटना सामने आई है, यहाँ शादी समारोह के बीच ही किसी अज्ञात शख्स ने दूल्हा और दुल्हन पर एसिड फेंक दिया, इस एसिड अटैक से जोड़े के पास खड़े 12 अन्य लोग भी झुलसकर घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मेहमानो की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, यह हमला किसने और किस मकसद से किया हैं यह मालूम नहीं चल सका हैं, हमलावर की पतासाजी की जा रही हैं।
बताया गया की जिले के भानपुरी क्षेत्र में एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था, सभी एक-दूसरे से बातचीत में मशगूल थे, इसी बीच अचानक लाइट चली गई, लाइट गुल होते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई, टॉर्च जलाकर देखने पर मालूम हुआ की दूल्हा, दुल्हन और दूसरे अन्य मेहमान दर्द से कराह रहे हैं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई, बहरहाल मामले की जांच की जा रही हैं, लाइट गुल के दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया हैं इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved