CG Breaking News -: घर मे भीषण आग लगने से हडकंप मच गया, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया

By NAVED

Accident  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बीती रात करही बाजार के बस स्टैंड के समीप एक घर मे भीषण आग लगने से हडकंप मच गया, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में सब कुछ जलकर खाक हो गया, घटना की सूचना पर करही पुलिस, बलौदाबाजार दमकल विभाग व न्यूको सीमेंट संयंत्र से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और देर रात आग पर काबू पाया, मिली जानकारी के अनुसार यह आग नंदु पटेल के घर लगी थी, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था, फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है, वहीं घर के सारे सामान जल गए हैं।

बलौदाबाजार जिले की बात कहे तो यह एक ही दिन में दूसरी घटना है, पहली घटना ग्राम छेरकापुर में हुई थी, जिस पर भी बलौदाबाजार दमकल की टीम ने काबू पाया, वही देर रात करही बाजार पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है, आग बड़ी तेजी से फैली है, जिसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थी, करही चौकी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करेगी।

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved