छत्तीसगढ़ के 14 मेडलिस्ट खिलाड़ियों का पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने किया सम्मान

By Anand

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने एक प्राइवेट होटल में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया साथ ही सभी 14 खिलाड़ी जिन्होंने 26 मेडल दिलाए है छत्तीसगढ़ राज्य को का श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मान किया इस वर्ष पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों को एक जिम्मेदारी दी कि उन्हें एक पौधा दिया गया जिसको उन्हें संभाल कर रखना है इस मुहिम में संघ की मदद श्री आदित्य सिह (9 वर्ष के बालक) ने की|

21 वी राष्ट्रीय सीनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 से 20 मार्च 2023 पुणे महाराष्ट्र में आयोजित हुई जिसमें 4 गोल्ड मेडल और एक ब्राउज़ मैडल पैरा एथलेटिक्स के सीनियर खिलाड़ियों ने जीते अब तक पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता में इस वर्ष छत्तीसगढ़ को पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में कुल 10 मेडल दिलाए हैं

जिसमें सब जूनियर प्रतियोगिता में लकी यादव ने 1500 मीटर में सिल्वर मेडल, 100 मीटर में गोल्ड मेडल, 400 मीटर में गोल्ड मेडल, दिलाया है जूनियर प्रतियोगिता में सुखदेव ने 1500 मीटर में गोल्ड मेडल, 100 मीटर में ब्राउज़ मेडल, दिलाया है सीनियर प्रतियोगिता में ईश्वरी निषाद ने 200 मीटर में गोल्ड मेडल, छोटी मेहरा ने शॉट पुट थ्रो में गोल्ड मेडल, डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, सुखनंदन निषाद ने 100 मीटर में गोल्ड मेडल, लोंग जंप में ब्राउज़ मेडल दिलाया है

इसके साथ ही इस वर्ष पैरा स्विमिंग के खिलाड़ियों ने 11 से 13 नवंबर 2022 गुवाहाटी, असम में आयोजित पैरा स्विमिंग की राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को पैरा स्विमिंग में कुल 16 पदक दिलाए हैं जिसमें रोहित कुमार गोंड ने 50 मीटर ब्रेस्ट में स्वर्ण पदक 50 मीटर बैक में गोल्ड मेडल 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल, कुमारी अंजना बाई ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल 100 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक, मालती राठौर ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में रजत पदक 50 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक, किस राम पटेल ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक, भरत सिंह ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक में रजत पदक 50 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक, जंतराम पनिका ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक, राजेंद्र यादव ने 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक, कुमारी मोहनी मरावी ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक, रमेश ने 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक प्राप्त किए,

इन सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच वसीम राजा, निरंजन साहू जी ,सो श्री दुर्गा यादव जी महेश यादव जी का भी सम्मान किया गया।

उक्त सम्मान समारोह में श्री मनीष पिल्लेवार जी, श्री आर सी मिश्रा जी, श्री सूरज यादव जी अध्यक्ष, श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी जी उपाध्यक्ष, श्री डिकेश टंडन जी सचिव श्री अखिलेश सिंह जी, श्री अशोक मालू जी, पर्यावरण हितेषी श्री आदित्य सिहं, श्री भीष्म कुकरेजा जी, श्री नरेंद्र मिश्रा जी कोषाध्यक्ष, श्री बीके झा जी, श्री प्रमोद सिंह जी, श्री एमआर यादव जी, श्री दिनेश दाऊजी, श्री अश्वनी पांडे जी, श्री ऋषि मिश्रा जी,

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved