अंतरराष्ट्रीय मैच के सफल आयोजन की तैयारियों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई बैठक, मैच के लिए 12 तारीख़ से टिकट मिलेंगी ऑनलाइन

By Anant

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

रायपुर: नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडीयम में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच की तैयारियाँ पूरी तेजी से की जा रही है। आज स्टेडियम में छतीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा । कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकिट काउंटर बनाने का सुझाव दिया। बैठक में छतीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री बलदेव सिंह भाटिया, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री विजय शाह, पूर्व सचिव श्री राजेश दवे, अध्यक्ष श्री जुबिन शाह, सह सचिव श्री जी एस मूर्ति, कोषाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ पाठक, टिकट एवं एक्रीडिटेशन कमेटी के प्रभारी श्री विनय बजाज सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी श्री तरुनेश परिहार, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभारी श्री विजय बारमेदा, मीडिया मैनेजर श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, हॉस्पिटैलिटी प्रभारी श्री सुमित गुप्ता, पंचायत के सीईओ श्री आकाश छिकारा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए सभी ज़रूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और ज़िला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बात की। स्टेडियम की साफ़ सफ़ाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ़ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम की फ़्लड लाइटस में भी हेलोजन बल्ब की जगह एलईडी लगाने पर चर्चा हुई। मैच के दौरान स्टेडियम परिसर के आसपास पार्किंग व्यवस्था के लिए ज़रूरी तैयारियों पर भी बैठक में बात हुई। पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम, स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र और अन्य जरूरी मशीन तथा उपकरणों की व्यवस्था,पार्किंग स्थलों के समतलीकरण, विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगो और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज आदि लगाने पर भी बैठक में चर्चा हुई।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने सफलतापूर्वक कई बड़े मैचों का किया है आयोजन

रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ स्टेट किक्रेट संघ ने अब तक कई मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है जैसे साल 2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं।

#CRICKET
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved