By
TRENDING | 12:00:00 AM
DELHI :
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की दोस्ती तो जगजाहिर है। कोहली अपनी कामयाबी के पीछे धोनी को भी एक वजह बताते हैं। साथ ही उन्होंने कई बार धोनी को लेकर उनके मन में प्यार और सम्मान का भी जिक्र किया है। कोहली ने कहा था कि टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी उन्हें मैसेज भेजने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे और उनके मैसेज ने ही फॉर्म में वापसी में मदद की।
आज कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी को लेकर एक पोस्ट किया है। साथ ही यह भी बताया कि धोनी हर जगह हैं। कोहली ने पानी की बोतल की तस्वीर लगाई है। उस बोतल पर धोनी की तस्वीर बनी हुई है। यानी बोतल पर धोनी का विज्ञापन है। कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- वह हर जगह हैं। पानी की बोतल पर भी।
कोहली ने धोनी की ही कप्तानी में 2008 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 2012-13 में वह तीनों फॉर्मेट में नियमित तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बन गए थे। 2014 में धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कोहली इस फॉर्मेट में कप्तान बन गए थे। फिर 2017 में वह वनडे और टी20 के कप्तान भी बन गए। कोहली अपनी कामयाबी के लिए धोनी को काफी श्रेय देते हैं।
कोहली के लिए पिछला कुछ वक्त आसान नहीं रहा है। नवंबर 2019 के बाद से वह शतक के लिए जूझ रहे थे। 2019 के बाद साल 2020, 2021 और 2022 के मिड सीजन तक कोहली फॉर्म के लिए जूझते रहे। उनकी आलोचना हुई और कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो उनको टीम से बाहर करने की मांग तक कर डाली। हालांकि, इस साल एशिया कप टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर कोहली ने फॉर्म में वापसी की और अब वह लगातार अपनी पारी से टीम इंडिया को जीत दिला रहे हैं।
खराब फॉर्म की वजह से कोहली कई अंतरराष्ट्रीय दौरे से गायब रहे और ब्रेक लिया था। एशिया कप में वापसी के बाद उन्होंने बताया था कि ब्रेक के दौरान उन्होंने बिल्कुल भी बल्ले को हाथ नहीं लगाया। साथ ही कोहली ने यह भी बताया था कि किस प्रकार धोनी ने उनका हिम्मत बढ़ाया था। कोहली ने कहा- धोनी ने मुझे मैसेज किया और लिखा था, 'जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और आपको एक मजबूत व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, तो लोग आपसे यह पूछना भूल जाते हैं कि यह आप कैसे कर रहे हैं।'
कोहली ने कहा- इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। मैंने सोचा बस यही बात है। मुझे हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया है जो बहुत आत्मविश्वासी है, मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, जो किसी भी स्थिति और परिस्थिति को सह सकता है, रास्ता खोज सकता है और हमें रास्ता दिखा सकता है। कभी-कभी, आप महसूस करते हैं कि आपको वास्तव में कुछ कदम पीछे हटने और यह समझने की आवश्यकता होती है कि आप यह कैसे कर रहे हैं, आपकी भलाई किसमें है?
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved