By
SPORTS | 12:00:00 AM
RAIPUR:
रायपुर: शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का फाइनल इंडिया लीजेंड्स ने जीत लिया है। नमन ओझा के नाबाद 108 रनों से इंडिया ने कुल 195 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को पाने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम आरंभ से ही संघर्ष करते रही। इशान जयरत्ने ने तेज पारी खेलकर श्रीलंका की संभावनाओं को जीवित रखने का प्रयत्न किया पर 18.5 ओवर में उनके आउट होने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 162 रनों पर सिमट गई। इस तरह से मैच को इंडिया लीजेंड्स ने 33 रनों से जीत लिया।
इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में 46 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे। इंडिया लीजेंड्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच की ओपनिंग कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने की। श्रीलंका की ओर से कुलशेखरा ने गेंदबाजी की कमान संभाली। पहले ही ओवर में भारत को झटका लग गया। सचिन कुलशेखरा की एक गेंद पर सीधे बोल्ड हो गए। सचिन के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। सचिन के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आए हैं। रैना ने भी दर्शकों को निराश किया। दो गेंदों में चार रन बनाकर वे आउट हो गए। इन दोनों महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के आउट होने के बाद नमन ओझा और विनय कुमार ने पारी को संभाला।
11वें ओवर ने इंडिया को तीसरा झटका लगा। तेजी से रन बटोरने के चक्कर में विनय कुमार 36 रन पर आउट हो गए। मैच के सोलहवें ओवर में युवराज सिंह नौ गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। युवराज के आउट होने के बाद इरफान पठान भी औपचारिकता निभाकर लौट गए। सभी बड़े नामों को लेकर यहां खचाखच भरे स्टेडियम में लोगों में उत्साह था, वहीं इन सबके प्रदर्शन ने उन्हें बहुत निराश किया।
युवा खिलाड़ी नमन ओझा ने पूरी टीम का भार अकेले अपने कंधों पर उठाया। नमन के नाबाद 108 रनों की सहायता से इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 195 रन बनाए।
वहीं, 196 रन को पाने का लक्ष्य लेकर चली श्रीलंका लीजेंड्स की टीम आरंभ में ही लड़खड़ा गई। पहले पांच ओवर में उसके दो विकेट गिर गए। 12 ओवर तक श्रीलंका की स्थिति गंभीर हो गई। टीम ने छह विकेट गंवा दिए। स्कोर केवल 85 रनों तक ही पहुंच पाया। टाप बैट्समैन के आउट होने के बाद श्रीलंका की जीत की संभावना भी कम होती गई
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved