शेयर मार्केट : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी , निफ्टी 16000 से नीचे

By DAMINI

SHARE MARKET   | 12:00:00 AM

title

DELHI:

कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 589 अंक या 1.09 फीसदी टूटकर 53,499 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 169 अंक या 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 16000 के नीचे 15,998 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। खुलने के साथ ही दोनों सूचकांकों में गिरावट और तेज हो गई। फिलहाल की बात करें तो फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 1027 अंक फिसलकर 53,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 295 अंक तक टूट चुका है।


बाजार खुलने के साथ ही लगभग 442 शेयरों में तेजी आई, 1488 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 276 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,088 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 73 अंक या 0.45 फीसदी फिसलकर 16,167 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी दिनों से गिरावट का जो सिलसिला जारी रहने से निवेशकों को बुधवार तक 13.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। वहीं गुरुवार को आई गिरावट ने उन्हें और घाटा कराया है। बुधवार तक बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार कारोबारी सत्रों में 13,32,898.99 करोड़ रुपये घटकर 2,46,31,990.38 करोड़ रुपये रह गया था। इसके साथ ही सेंसेक्स की बात करें तो बीते शुक्रवार से जारी गिरावट के दौर में इस अवधि में सेंसेक्स 1,613.84 अंक यानी 2.89 प्रतिशत तक टूट चुका है।

#SHARE MARKET
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved