COVID -19 : देश में बीते 24 घंटे में 2827 कोरोना के नए मामले सामने आए ,24 लोगों की जान गई

By DAMINI

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर देश में 2827 नए कोरोना के मामले सामने आए। जबकि, एक दिन पहले 2897 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मंगलवार को 2,288 मामले सामने आए थे। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक दिन पहले 54 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 524181 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों के अंदर कोरोना से 3230 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलें 19,067 पहुंच गए। 

अब तक 42570165 लोग हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 42570165 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अब तक190.83 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। पिछले 24 घंटे में 14 लाख 85 हजार 292 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 

#CORONA VIRUS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved