IPL 2022 : आज शाम गुजरात vs लखनऊ के बीच महामुकाबला, दोनों ही जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही

By DAMINI

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

अपने पहले सीजन में ही शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आईपीएल में आज जब आमने-सामने होंगी, तो उनकी निगाह प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने पर टिकी रहेगी। गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी, लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी। इससे उसकी जगह लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गया है।

इन दोनों टीम के हालांकि समान 16 अंक हैं और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाले गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से हार मिली थी। दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की जीत भी शामिल है, जिससे लखनऊ की टीम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी।

पहले मुकाबले में गुजरात को मिली थी जीत
इससे पहले भी लखनऊ और गुजरात के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है। सीजन के तीसरे मैच में दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, जो कि दोनों का आईपीएल 2022 में पहला मैच भी था। इस रोमांचक मैच में गुजरात ने लखनऊ को पांच विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने राहुल तेवतिया के दम पर 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। तेवतिया ने इस मैच में 24 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली थी।

राहुल पर बल्लेबाजी का दारोमदार 
केएल राहुल ने लखनऊ का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। लखनऊ की टीम बल्लेबाजी में उन पर काफी निर्भर है, लेकिन हाल के मैचों में क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा ने अधिक जिम्मेदारी ली है जिससे राहुल का बोझ कम हुआ है। लखनऊ के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ जहां उन्होंने 153 रन का अच्छी तरह से बचाव किया, वहीं केकेआर को 101 रन ही बनाने दिए थे।

इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान और जेसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज मोहसिन खान, क्रुणाल पंड्या और श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा ने किफायती गेंदबाजी की है। रवि बिश्नोई हालांकि पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे।

शुभमन नहीं हैं फॉर्म में
जहां तक गुजरात का सवाल है तो उसने मुश्किल परिस्थितियों में वापसी करके अपनी स्थिति मजबूत की। उसके अलग-अलग खिलाड़ियों ने अब तक मैच विजेता की भूमिका निभाई है, लेकिन मुंबई के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ जब वे आखिरी ओवर में नौ रन नहीं बना पाए थे। गुजरात के बल्लेबाजों को निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है। उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं।

शुभमन गिल चमक नहीं बिखेर पाए हैं, लेकिन ऋद्धिमान साहा ने अपने इरादे अच्छी तरह से जताए हैं। हाल के मैचों में हार्दिक, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी नहीं चल पाए थे। उन्हें टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मोड़ पर पुरानी लय हासिल करनी होगी। गुजरात के पास मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन और राशिद खान के रूप में विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। शमी हालांकि हाल में अपने रंग में नहीं दिखे। उन्हें भी लय में लौटने की जरूरत है।

पिच 
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इसकी वजह ये है कि इस सीजन इस मैदान पर अभी तक 11 मैच हुए हैं, जिसमें से आठ बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल साबित हो रहा है। शुरुआत में विकेट बचा लिए जाए तो मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी करना आसान होगा। तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11:  केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान/यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन।

दोनों स्क्वॉड इस प्रकार हैं
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नलकांडे, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण एरॉन, यश दयाल।

लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर।

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved