IPL 2022 : मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, KKR ने 52 रन से शिकस्त दी

By DAMINI

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:


IPL 2022 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 166 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई की टीम 113 रन पर सिमट गई। यह पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की इस सीजन में चार मैचों में पहली जीत है। इससे पहले टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत ने न केवल कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है, बल्कि टीम अंक तालिका में नौवें स्थान से उठकर सातवें स्थान पर पहुंच गई।

IPL 2022 में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता का रिकॉर्ड

खिलाफ

स्टेडियम

नतीजा

RCB

डीवाई पाटिल

3 विकेट से हारे

SRH

ब्रेबोर्न

7 विकेट से हारे

DC

वानखेड़े

4 विकेट से हारे

MI

डीवाई पाटिल

52 रन से जीते


मुंबई ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
वहीं, मुंबई की यह 11 मैचों में नौवीं हार रही। आईपीएल 2022 मुंबई के लिए प्रदर्शन के लिहाज से अब तक का सबसे खराब सीजन बन गया है। इससे पहले टीम ने 2009, 2014 और 2018 में आठ-आठ मैच गंवाए थे। टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार एक सीजन में नौ मैच हारी है। टीम 11 में से दो मैच जीतकर और चार अंक के साथ 10वें स्थान पर बरकरार है।

कोलकाता के खिलाफ दूसरा सबसे कम टोटल
मुंबई का 113 रन का स्कोर कोलकाता के खिलाफ उसका दूसरा सबसे कम टोटल है। इससे पहले एमआई की टीम कोलकाता के खिलाफ 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में 108 पर सिमट गई थी। वहीं, यह सिर्फ दूसरी बार है जब कोलकाता ने लगातार तीन मैचों में मुंबई को शिकस्त दी हो।

मुंबई दूसरी बार कोलकाता से लगातार तीन मैच हारी
23 सितंबर 2021 को खेले गए मैच में केकेआर ने मुंबई को सात विकेट और इसी सीजन छह अप्रैल को खेले गए मैच में पांच विकेट से हराया था। इससे पहले कोलकाता ने मुंबई को लगातार तीन मैचों में 15 अप्रैल 2014 से लेकर सात अप्रैल 2015 के बीच हराया था। तब कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर थे।


विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रसेल

कोलकाता के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की शुरुआत बेहतरीन रही। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। यह इस सीजन कोलकाता के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी रही। इन दोनों ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। रहाणे और वेंकटेश ने वानखेड़े में चेन्नई के खिलाफ 43 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी।

वहीं, पावरप्ले में केकेआर की टीम ने एक विकेट गंवाकर 64 रन बनाए। यह इस सीजन कोलकाता का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले उन्होंने ब्रेबोर्न में राजस्थान के खिलाफ एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए थे।

वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे

मुंबई के खिलाफ वेंकटेश का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा
वेंकटेश 24 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में उन्होंने 40 प्लस का स्कोर बनाया। एमआई के खिलाफ पिछले मैच में वेंकटेश ने 50 नाबाद रन की पारी खेली थी। वहीं, बाकी टीमों के खिलाफ इस सीजन वेंकटेश ने आठ पारियों में 82 रन बनाए हैं।

श्रेयस को फिर रिस्ट स्पिनर्स ने फंसाया
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर एकबार फिर फेल रहे। वह आठ गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। श्रेयस इस सीजन रिस्ट स्पिनर्स को खेलने में नाकाम रहे हैं। श्रेयस ने रिस्ट स्पिनर्स के खिलाफ सात पारियों में 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 रन ही बनाए और और छह बार आउट हुए हैं। 

गेंदबाज

प्रदर्शन

विपक्षी टीम

साल

अनिल कुंबले(आरसीबी)

5/5

राजस्थान रॉयल्स

2009

जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

5/10

कोलकाता नाइट राइडर्स

2022

ईशांत शर्मा (डेक्कन चार्जस)

5/12

कोच्चि टस्कर्स

2011

अनिल कुंबले (पंजाब किंग्स)

5/14

सनराइजर्स हैदराबाद

2018

रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपरकिंग्स)

5/16

डेक्कन चार्जस

2012



मैदान में आया जसप्रीत बुमराह का तूफान
मैच में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 रन देकर पांच विकेट झटके। बुमराह ने आईपीएल के शुरुआती 10 मैचों में पांच विकेट लिए थे। अब एक ही मुकाबलें में उनके खाते में पांच विकेट आ गए। इस तरह बुमराह के नाम 11 मैचों में अब 10 विकेट हो गए हैं। टी20 क्रिकेट में बुमराह का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था। उन्होंने दुबई में 2020 आईपीएल में 14 रन देकर चार विकेट लिए थे।

बुमराह ने नौ गेंदों में पांच विकेट लिए। उन्हें पहली सफलता 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिली। आंद्रे रसेल (नौ रन) को बुमराह ने कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराया। इसके बाद नीतीश राणा (43 रन) को उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान किशन के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद बुमराह ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर शेल्डन जैक्सन (पांच रन), तीसरी गेंद पर पैट कमिंस (00) और चौथी गेंद पर सुनील नरेन (00) को आउट किया।

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

गेंदबाज

टीम

खिलाफ

जगह

साल

प्रदर्शन

अल्जारी जोसेफ

मुंबई

हैदराबाद

हैदराबाद

2019

6/12

सोहेल तनवीर

राजस्थान

चेन्नई

जयपुर

2008

6/14

एडम जम्पा

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स

हैदराबाद

विशाखापट्टनम

2016

6/19

अनिल कुंबले

आरसीबी

राजस्थान

केपटाउन

2009

5/5

जसप्रीत बुमराह

मुंबई

कोलकाता

मुंबई

2022

5/10


जसप्रीत बुमराह

पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत रही
इस सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा, लेकिन आधे टूर्नामेंट के बाद से इस रिकॉर्ड में सुधार आया है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें भी जीत हासिल कर रही हैं। पिछले चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही मैच जीती है। इन सभी मैचों में जीत का अंतर 50 से ज्यादा रन का ही रहा है।

कोलकाता और मुंबई (56वां मैच) के बीच मैच से पहले चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली (55वां मैच) को 91 रन से हराया था। वहीं, उससे पहले बैंगलोर ने हैदराबाद (54वां मैच) को 67 रन और लखनऊ ने कोलकाता (53वां मैच) को 75 रन से हराया था।

पिछले चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती

मैच    

पहले
बल्लेबाजी

जीत का
अंतर 

लखनऊ बनाम कोलकाता 

लखनऊ

75 रन

बैंगलोर बनाम हैदराबाद

बैंगलोर

67 रन

चेन्नई बनाम दिल्ली

चेन्नई

91 रन

कोलकाता बनाम मुंबई

कोलकाता

52 रन

 

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved