By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
MUMBAI:
बिग बॉस 15 के विनर का नाम सामने आ गया है। इस रियलिटी शो की विनर टीवी की चुलबुली व खूबसूरत एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश रही हैं। बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश के साथ करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल ने टॉप तीन में एंट्री की। लेकिन तेजस्वी ने दोनों को हराकर सीजन 15 की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। तेजस्वी प्रकाश का सीधा मुकाबला प्रतीक सहजपाल के साथ रहा। तेजस्वी और प्रतीक की टॉप 2 में एंट्री हुई थी। लेकिन प्रतीक वोट्स की कमी से इस शो को हार गए। प्रतीक इस शो के फर्स्ट रनरअप रहे हैं।
तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को साउदी अरब के जेद्दा में हुआ था। उनके पिता प्रकाश वयंगंकर और भाई प्रतीक वयंगंकर इंजीनियर हैं। ऐसे में वह भी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनिरिंग की लाइन में आ गईं। वह बचपन से ही एक इंजीनियर बनना चाहती थीं और समय के साथ वह इंजीनियर बन भी गई थीं। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की। लेकिन कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने अपना करियर बदलने का फैसला कर लिया था।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved