Bigg Boss 15: जंगल थीम पर आधारित होगा इस बार बिग बॉस का घर, इस दिन आएगा पहला एपिसोड

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

टेलीविजन का मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन अगले महीने से शुरू हो रहा। इस बारे में बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने फिनाले एपिसोड के दौरान जानकारी दी। इसके मुताबिक यह शो 2 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के बारे में जानकारी देते हुए एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस शो को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ही होस्ट करेंगे। 

जारी प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस 15 जंगल थीम पर आधारित है। चैनल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर सीजन में होता है एक नया ट्विस्ट! #बिगबॉस का ये सीजन भी लाएगा सदस्यों के लिए नई-नई समस्याएं। सफर होगा उनका, मगर एंटरटेनमेंट हमारा। तो क्या रेडी हैं आप, बिग बॉस 15 की प्रीमियर नाइट के लिए? 2 अक्टूबर रात 9:30 बजे ट्यून इन करें।’

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved