 
                                    By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
_11ebff90c9ecf229bc2f901b0ef387f9.jpeg) 
                                         RAIPUR:
अपने पति रिपुसूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की पोर्न फिल्ममेकिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद से रिलायंस एंटरटेनमेंट के ‘वी फॉर इंडिया’ शो पर दिखीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मंगलवार को रियलिटी डांस शो ‘सुपरडांसर 4’ के सेट पर भी लौट आईं। राज कुंद्रा की पोर्न फिल्म मामले में गिरफ्तारी के चलते शो निर्माताओं और इस शो को प्रसारित करने वाले चैनल ने शिल्पा शेट्टी को कुछ दिनों के लिए शूटिंग से दूर रहने की सलाह दी थी। लेकिन, राज कुंद्रा की जमानत का मामला लंबा खिंचते देख शिल्पा ने शूटिंग पर लौटने का फैसला किया है। शिल्पा की टीम ने बीच में ये संदेश भी मीडिया में देने की कोशिश की थी कि शिल्पा का अपने पति के कारोबार से कोई लेना देना नहीं हैं हालांकि मुंबई पुलिस को इस बारे में जो सबूत मिले हैं, उस पर कार्रवाई होने के बाद ही इस बारे में साफ साफ कुछ कहा जा सकेगा।


Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved