“द फैमिली मैन 2” रिव्यु : दर्शकों का इंतजार हुआ ख़त्म, दर्शको की सभी उम्मीदों पर खरी उतरती है “द फैमिली मैन 2” की कहानी

By Tamanna

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI :

अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 रिलीज हो गई है। मनोज बाजपेयी, समांथा अक्किनेनी और प्रियमणि स्टारर द फैमिली मैन 2 का दर्शको को काफी समय से इंतजार था लेकिन अब यह दर्शकों के सामने है। द फैमिली मैन 2 अपने पहले सीजन की तरह ही जबरदस्त है। सीरीज के सीन्स और डायलॉग्स दमदार हैं, जो लगातार बांधे रखते हैं। सीरीज में हर एक कलाकार ने शानदार काम किया है। सीरीज आतंकवाद और मानवता की बीच की लड़ाई पेश करती है और बताती है कि दुनिया को चाहें कितना भी बर्बाद करने की कोशिश की जाए लेकिन आतंकवाद कभी भी इंसानियत पर जीत हासिल नहीं कर सकता है।

द फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी दोनों की जुगलबंदी जमकर मनोरंजन करती है। पहले सीजन में इनके बीच शानदार केमिस्ट्री दिखी थी, जो दूसरे सीजन में भी नजर आती है। द फैमिली मैन 2 में समांथा अक्किनेनी की एंट्री हुई है, जो अपनी अदाकारी से प्रभावित करने में कामयाब रहती हैं। कुल मिलकर द फैमिली मैन 2 दर्शकों की सभी उम्मीदों पर खरी उतरती है |

 

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved