Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro के रेंडर्स हुए लीक, यूनीक डिजाइन के साथ हो सकते हैं लॉन्च

By NAVED

TECH  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

दिग्गज टेक कंपनी Google अपनी Pixel सीरीज के नए स्मार्टफोन Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच टेक टिप्स्टर जॉन प्रोसर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए अगामी गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के रेंडर्स साझा किए हैं, जिनमें डिवाइस के डिजाइन को देखा जा सकता है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थी। इनसे पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो की स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के रेंडर्स को देखें तो फोन्स के रियर पैनल में डुअल-टोन फिनिश डिजाइन दिया गया है। इन दोनों हैंडसेट के टॉप पर ऑरेंज और बॉटम में व्हाइट कलर है। साथ ही फोन्स के बैक पैनल में एलआईडी लाइट के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। अब फ्रंट की बात करें तो दोनों गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के फ्रंट पैनल में छोटा पंच-होल कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Google Pixel 6 Whitechapel प्रोसेसर से लैस होगा। आपको बता दें कि यह एक मिड रेंज चिपसेट है। इसके अलावा अगामी गूगल पिक्सल 6 में अल्ट्रा वाइड बैंड तकनीक का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा अगामी स्मार्टफोन में अडवांस टेक्नॉलजी वाला कैमरा सेटअप, एचडी डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी मिल सकती है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले के साथ पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी मिल सकती है। इसके साथ ही डिवाइस में 64MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। 

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved