USB टाइप-C चार्जिंग और IPX5 रेटिंग के साथ भारत में लॉन्च हुआ Boult Audio AirBass FX1, कीमत 1,500 रुपये से कम

By NAVED

TECH  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

Boult ने भारत में अपने शानदार ईयरबड्स Boult Audio AirBass FX1 को लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स का डिजाइन आकर्षक है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए ईयरबड्स दमदार बैटरी और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं Boult Audio AirBass FX1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.Boult Audio AirBass FX1 ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है। यह ईयरफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।Boult Audio AirBass FX1 ईयरबड्स प्ले-बैक कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट के साथ आते हैं। इस नए ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इस ईयरफोन की खूबी है कि इसके ईयरबड्स को अलग-अलग इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा ईयरबड्स को IPX5 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर प्रूफ हैं। 

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved