By
TECH | 12:00:00 AM
DELHI:
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने K-सीरीज का नया डिवाइस Oppo K9 5G चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं Oppo K9 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.Oppo K9 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 768G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6th जनरेशन का फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। Oppo K9 5G स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन (करीब 22,785 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत 2199 चीनी युआन (करीब 25,081 रुपये) है। यह हैंडसेट Spades K (ब्लैक) और Wings of Symphony (ब्लू ग्रेडिएंट) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस डिवाइस को कब तक भारत में पेश किया जाएगा।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved