By
TECH | 12:00:00 AM
DELHI:
ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी ई-स्कूटर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए पेश करेगी। ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा कि हम फ्रांस, इटली और जर्मनी जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेंगे। कंपनी इस समय देश में हाइपरचार्जर नेटवर्क स्थापित करने पर काम कर रही है। कंपनी इसी साल जुलाई में अपना ई-स्कूटर लॉन्च करेगी। भावेश अग्रवाल ने कहा कि हम भारत से जल्द शुरुआत करेंगे। इसके बाद हम अंतरराष्ट्रीय बाजार की ओर रूख करेंगे। भावेश के मुताबिक, कंपनी का यूरोप पर फोकस रहेगा। कंपनी चालू वित्त वर्ष में ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूदगी दर्ज कराएगी। हालांकि, ओला ने अभी तक अपने ई-स्कूटर की कीमत आदि के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।ओला ने पिछले साल 2,400 करोड़ रुपए के निवेश से तमिलनाडु में पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की थी। इस फैक्ट्री के पूरा होने पर 10 हजार नौकरियां पैदा होंगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री होगी। इस फैक्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता हर साल 20 लाख यूनिट होगी। अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग ओला के ग्लोबल विजन की लाइन के तहत चल रही है। ओला के चेयरमैन ने कहा कि अभी हाइपरचार्जर नेटवर्क को दोपहिया वाहनों पर फोकस करते हुए तैयार किया जा रहा है। जब हम कुछ सालों बाद अपना चारपहिया उत्पाद पेश करेंगे तो इस नेटवर्क को चारपहिया वाहनों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। अग्रवाल ने कहा कि अभी तक कोविड का बड़ा असर नहीं दिखा है। उन्होंने कहा कि अभी फैक्ट्री या चार्जिंग नेटवर्क को स्थापित करने में कोई समस्या नहीं हो रही है। हालांकि, आने वाले कुछ सप्ताहों में समस्या हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने देश में हाइपरचार्जर नेटवर्क बनाने की घोषणा की थी। इसके तहत देश के 400 शहरों में अगले पांच सालों में 1 लाख चार्जिंग पाइंट लगाए जाने हैं। इस पर कंपनी 2 बिलियन डॉलर करीब 14.9 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ओला की योजना पहले 1 साल में 100 शहरों में 5 हजार चार्जिंग पॉइंट लगाने की है। ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 18 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। इस चार्जिंग से स्कूटर 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगा। ओला के चार्जिंग पॉइंट बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के स्टैंडअलोन टावर्स के साथ मॉल्स, आईटी पार्क, ऑफिस कॉम्प्लैक्स, कैफे और अन्य प्रसिद्ध स्थानों पर मिलेंगे।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved