छत्तीसगढ़ी सिनेमा के महान अदाकार अशीष सेन्द्र का कराते में ब्लेक बेल्ट से लेकर कई हिट फिल्मों तक का सफर

By Anant

CHHOLLYWOOD  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

छत्तीसगढ़ी सिनेमा महान अदाकार अशीष सेन्द्र (46 वर्ष) का 10 जुलाई 2019 को निधन हो गया था , नारायणा हॉस्पिटल, फाफाडीह रायपुर में उन्होंने अंतिम सांसें ली। यौवन काल में ही वृद्धावस्था को जीवंत बनाना आपकी समर्पित कला साधना की श्रेष्ठता को प्रमाणित करता है| कला की सेवा में समर्पित छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अतिरिक्त अन्य भाषाओं की फिल्मों भी उन्होंने शानदार अभिनय के बल पर असंख्य प्रशंसकों को अपना बनाया| उनका जाना छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए ही नहीं सभी कला प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है| सिनेमा के कला साधक सदैव प्रेरित होते रहेंगे|
सन् 2000 में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सतीश जैन ने पहली बार आशीष को मोर छंइहा भुंइया में महत्वपूर्ण भूमिका दी थी। मोर छंइहा भुंइया से लेकर हाल ही में रिलीज हंस झन पगली फंस जबे तक उनका फिल्मी सफर बिना रुके जारी रहा। वे कराते में ब्लेक बेल्ट थे। आशीष छत्तीसगढ़ी फिल्मों के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों में भी सक्रिय रहे थे। भोजपुरी फिल्म बॉर्डर में इनकी मेजर की भूमिका काफ़ी सराही गई थी।

#CHHALIWOOD
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved