कारगिल विजय दिवस पर CM ने शौर्य स्मारक में शहीदों को किया नमन, डॉ मोहन जी बोले- आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरवशाली होगा|

By Anand Kumar

MADHYA PRADESH  | 12:00:00 AM

title

मध्य प्रदेश:

 कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शौर्य स्मारक, भोपाल में ‘रजत जयंती महोत्सव’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कारगिल यद्ध के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरवशाली दिन है। आज के दिन ही हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विजय पाई थी। दुर्गम पहाड़ियों पर जिन पर दुश्मनों का कब्जा हो गया था उन्हें भी वापस भारत की सेना ने लिया था। जो हमारे देश में आतंकवाद फैलाने का करते हैं उन लोगों को सबक सिखाने का काम सेना करती है।आज कारगिल विजय दिवस को 25 साल पूरे हुए हैं इस अवसर पर में सभी शहीद जवानों के नमन करता हूं। कारगिल शहीदों की याद में शौर्य स्मारक में एक टैंक स्थापित किया गया है।

WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved