विधानसभा सत्र के अंतिम दिन पहुंची पूर्व सदस्य विजय सिंह जी के निधन की सूचना, विस अध्यक्ष जी ने जताई नाराजगी, शासन को दिए कार्रवाई के निर्देश ?

By Anand Kumar

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

छत्तीसगढ़ :

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को पूर्व सदस्य विजय सिंह के निधन पर सदस्यों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. सत्र के अंतिम दिन सूचना पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नाराजगी जताते हुए शासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए विधानसभा के अंतिम दिन की कार्रवाई शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता विजय सिंह के निधन की सूचना दी. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, उप मुख्यमंत्री और सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रशासनिक त्रुटि का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि विजय सिंह का निधन 17 जुलाई को हुआ और सत्र के अंतिम दिन सूचना मिलना गंभीर त्रुटि है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी इसे गंभीर चूक बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष से निर्देश देने का अनुरोध किया. देर से निधन सूचना मिलने पर विस अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए शासन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसके साथ कहा कि सामान्य प्रशासन का निर्देश पहले से जारी है. कलेक्टर को अविलंब सूचना भेजना चाहिए था. काफी विलंब से विधानसभा को सूचना दी गई, यह अत्यंत चिंताजनक है|

पंच के तौर पर शुरू की थी राजनीतिक करियर

बता दें कि दिवंगत विधायक विजय सिंह 1980 से 90 तक मध्यप्रदेश विधानसभा के कांग्रेस सदस्य रहे. विजय सिंह ने पंच से राजनीति करियर की शुरुआत की थी, और फिर सरपंच बने. बाद में जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुए. विजय सिंह दिग्गज कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह और मोतीलाल वोरा के करीबी रहे|

WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved