MORNING NEWS : मुख्यमंत्री जनदर्शन आज स्थगित, सीएम साय ग्रीन स्टील अंतर्राष्ट्रीय समिट 2024 में होंगे शामिल, विधानसभा आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम, मदरसा बोर्ड के नतीजे घोषित|

By Anand Kumar

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर नहीं होगा.

मुख्यमंत्री 25 जुलाई को ग्रीन स्टील अंतर्राष्ट्रीय समिट 2024 में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 25 जुलाई को नवा रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित ग्रीन स्टील अंतर्राष्ट्रीय समिट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे. CM साय के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे कल सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास से नवा रायपुर अटल नगर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे सुबह 10:20 बजे से 10:45 बजे तक ग्रीन स्टील अंतर्राष्ट्रीय समिट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री साय नवा रायपुर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे.

विधानसभा आवासीय परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर 1.30 बजे रायपुर के विधानसभा आवासीय परिसर में होने वाले ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव और विजय शर्मा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे. इस मौके पर समस्त विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे.

छत्तीसगढ़ में अब तक 437.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 437.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 24 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1059.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 170.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

जानिए किस जिले में अब तक हुई कितनी बारिश

जिला

ओसत वर्षा (मिमी)

सूरजपुर

254.4

बलरामपुर

383.6

जशपुर

296.1

कोरिया

288.3

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

283.5

रायपुर

395.1

बलौदाबाजार

431.1

गरियाबंद

519.3

महासमुंद

360.4

धमतरी

531.4

बिलासपुर

396.6

मुंगेली

461.8

रायगढ़

356.5

सारंगढ़-बिलाईगढ़

212.2

जांजगीर-चांपा

347.9

सक्ती

297.7

कोरबा

454.8

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

421.8

दुर्ग

306.3

कबीरधाम

363.5

राजनांदगांव

526.5

मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी

515.1

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

343.3

बालोद

623.1

बेमेतरा

271.1

बस्तर

578.6

कोण्डागांव

474.8

कांकेर

586.3

नारायणपुर

572.1

दंतेवाड़ा

588.8

सुकमा

772.3

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के नतीजे घोषित

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने परीक्षा परिणामों को जारी किया. उन्होंने परीक्षा में उर्तीण सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

मदरसा बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों में हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में 60.93 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 69.73 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 81.81 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 82.05 प्रतिशत, उर्दू अदीब में 91.67 एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में 100 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षा परिणाम का अवलोकन परीक्षार्थीगण छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की वेब साइटhttps://cgmbresult.cgmadarsaboard.in/page/resultपर कर सकते हैं.

WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved