पहाड़ी कोरवा महिला नवजात के साथ अस्पताल से हुई लापता, मचा हड़कप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

By Anand Kumar

Crime  | 12:00:00 AM

title

KORBA:

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा महिला नवजात शिशु सहित बेड से गायब मिली. महिला बिना बताए अस्पताल से कहीं चली गई, उसका कुछ जरूरी जांच किया जाना था. अस्पताल प्रबंधन ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन महिला और शिशु नहीं मिले. जिसके बाद इसकी सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई. इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की करोड़ों रुपए की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं|


बताया जा रहा है कि सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत आछीमार में शिशुपाल पहाड़ी कोरवा निवास करता है. उसकी 23 वर्षी पत्नी सुक्रिता बाई को प्रसव पीड़ा होने पर 17 जुलाई को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को महिला वार्ड में रखा गया था. दोनों का छुट्टी से पहले कुछ जरूरी जांच किया जाना था. लेकिन सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड के सुरक्षा के बीच महिला और शिशु लापता हो गए. स्वास्थ्य कर्मी जब बेड के पास पहुंचे और जच्चा बच्चा को गायब देखा तो उनके होश उड़ गए. स्वास्थ्य कर्मी अपने स्तर पर पतासाजी करते रहे लेकिन ना तो प्रसूता और ना ही किसी परिजन का पता चल सका.|आखिरकार मामले की सूचना प्रबंधन की ओर से जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई. इस पूरे मामले में खास बात यह है कि प्रबंधन द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अलग से हेल्थ डेस्क बनाया गया है| जहां कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं, जिन्हें पहाड़ी कोरवाओं के लिए समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है| इसके अलावा सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं इसके बावजूद भी वो लापता हो गई|

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि पहाड़ी कोरवा को प्रसव के लिए अस्पताल दाखिल कर गया था. उसे महिला वार्ड में रखा गया था. जहां से बिना बताए चली गई है. मामले की सूचना प्रबंधन की ओर से दी गई है.

C.jpg

WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved