By
Crime | 12:00:00 AM
DELHI:
बिहार के सीवान जिले में हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दिनदहाड़े जीबीनगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार में दो लोगों को गोली मार दी है। अपराधियों ने इस घटना को एक ज्वेलर्स व्यवसायी के यहां लूट के दौरान अंजाम दिया। यह लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। तकरीबन दो मिनट के वायरल वीडियो के फुटेज में देखा जा सकता है कि दो बाइक से 5 से 6 बदमाश आते हैं, जो पहले ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट करते हैं। जिसका आभूषण दुकानदार आकाश कुमार विरोध करते हैं। इस पर अपारधियों ने उन्हें गोली मार दी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना स्थल से भागते समय भी बदमाशों ने फायरिंग की, जिसका बगल के किराना दुकानदार सिंकदरपुर के पिंटू चौहान 22 वर्ष भी निशाना बने। उनका कंधे में गोली लगने के बाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले को जांच में लिया है।
दो मिनट के वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि दो बाइक से ये बदमाश दुकान पर आते हैं। बदमाशों में एक हेलमेट पहना हुआ है तथा एक चेहरे पर सर्जिकल मास्क लगाये सफेद नीला चेक शर्ट व दूसरा एक बदमाश कत्थई रंग का टोपी व नीला टी शर्ट पहने है। इसके अलावा हल्का संतरे कलर का टीशर्ट पहना हुआ भी एक युवक दिख रहा है। नेवी ब्लू शर्ट व जींस पैंट पहने हुए पांचवां युवक भी वारदात में शामिल बताया जाता है। ये सभी घटना को अंजाम देने के दौरान ही ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved