IND vs WI -: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीन पारियों में बनाए 240 रन, रोहित के पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दूसरा सबसे तेज दस हजार रन पूरा करने का मौका

By NAVED

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों फुल फॉर्म में चल रहे हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीन पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 240 रन बनाए। अपनी कप्तानी में एक और सीरीज जीत के अलावा बल्लेबाजी फॉर्म के लिहाज से भी यह सीरीज इसलिए भी अच्छी रही क्योंकि 27 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी हैं।

रोहित के पास आगामी वनडे सीरीज में दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दूसरा सबसे तेज दस हजार रन पूरा करने का मौका है। रोहित के अभी 236 पारियों में 9825 रन हैं और वह यह जादुई आंकड़ा छूने से 175 रन दूर हैं। सचिन ने दस हजार रन 259 पारियों में पूरे किए थे। रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 205 पारियों में दस हजार रन पूरे किए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने 1-0 से कब्जा किया। पहला टेस्ट भारत ने पारी और 141 रन से जीता था लेकिन दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन बारिश के कारण खेल न होने से जीत से आठ विकेट दूर खड़ी भारतीय टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

10 हजारी में सिर्फ कोहली सक्रिय
रोहित शर्मा भारत के लिए 10 हजार वनडे रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया है। तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 18426 रन हैं। उन्होंने अपने करियर में 463 वनडे खेले थे। कोहली ने 274 वनडे में ही 12898 रन बना लिए हैं।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved