India T20 Team -: T20 series West Indies के खिलाफ Indian team का एलान, नहीं मिली विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह

By NAVED

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

क्रिकेटप्रेमियों के लिए जरूरी सूचना है, West Indies के खिलाफ t20 series के लिए Indian team का एलान कर दिया गया है। एक बार फिर टी20 टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत को वेस्टइंडीज में पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। तीन अगस्त से 13 अगस्त के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद खबरें आई थीं, कि अब ये दिग्गज सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर होंगे और हार्दिक की कप्तानी में युवा टीम का चयन किया जाएगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इसी दिशा में आगे बढ़ रही है और दोनों दिग्गज भारतीय टीम से बाहर हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के पूरे दौरे में आराम दिया गया है।

भारत ने आखिरी टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में खेली थी। इस सीरीज में शामिल छह खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। आईपीएल 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जीतेश शर्मा अपनी जगह बचाने में नाकाम रहे हैं। वहीं, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी और दीपक हुड्डा को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया गया है।

भारतीय टीम में नए चेहरे
यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

टीम से बाहर हुए खिलाड़ी
जीतेश शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20ः ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद, 3 अगस्त
दूसरा टी20ः प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, 6 अगस्त
तीसरा टी20ः प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, 8 अगस्त
चौथा टी20ः सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, 12 अगस्त
पांचवां टी20ः सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, 13 अगस्त

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved