
By
Accident | 12:00:00 AM
RAIPUR :
रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हॉटल ली राय में आग लग गई, बताया जा रहा है कि ये घटना बीते गुरुवार रात की है, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, रात में लगी ये आग बारिश के बाद भी अल सुबह तक सुलगती रही, सुबह आग पर काबू,पाया गया, दमकल की 1 गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, जिससे बड़ा हादसा टला गया, ये पूरा मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved